कमाल की पेंटिंग्स तो आपने बहुत देखी होंगी. ज़ाहिर है कि टैलेंटेड पेंटर्स से आप मिले होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कमाल के कलाकार से मिलाने जा रहे हैं, जिसका पेंटिंग बनाने का तारीका देख आप भी हैरान रह जाएंगे. असल में इनकी पेंटिंग जितनी खास है, उससे कहीं ज्यादा खास है, पेंटिंग बनाने का तरीका. वैसे केरल के रहने वाले ये कलाकार केजीएफ स्टार यश से लेकर मेसी तक की पेंटिंग्स बना चुके हैं तो क्या है पेंटिंग बनाने का इनका अनोखा हुनर देखिए.
You must have seen many amazing paintings. It is obvious that you must have met talented painters, but today we are going to introduce you to such a wonderful artist, whose method of making paintings will surprise you.