बिहार के डॉक्टर अनुभव शाश्वत ने रूसी लड़की अनाथासिया से बिहार के कटिहार में शादी की। अनुभव 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए रूस गए थे। साल 2020 में उनकी दोस्ती आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर रही अनाथासिया से हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।