जब शेर किसी को अपना निशाना बना लेता है तो मुश्किल है कि वह शिकार अपनी जान को बचा ले. मगर जब उसके साथ उसकी मां हो, तब उसका शेर तो क्या कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक भैंस अपने बछड़े के साथ एक मैदान में खड़ी है. तभी पीछे से एक शेर उसके बछड़े पर हमला कर देता है. भैंस उसे बचाने के लिए शेर को अपने सिंह से मारती है मगर शेर फिर भी उसके बछड़े को लेकर निकल जाता है। मगर भैंस इतने में हार नहीं मानती है। और उसका पीछे करते हुए शेर को एक बार फिर सिंह से मारती है. इस बार टक्कर इतनी जोर की थी कि उसकी पकड़ से बछड़ा छूट जाता है इसके बाद शेर को वहां से भागना पड़ता है.
When a lion targets someone, it is difficult for the victim to save his life. But when his mother is with him, then no one can do any harm to his lion. In the video going viral on social media, you will see that a buffalo is standing in a field with its calf.