जर्मनी में एक बाइकर की खतरनाक और रोमांचक कलाबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. फ्री स्टाइल मोटो क्रॉस राइडर ल्यूक एक ने एक ट्रक के ऊपर 54 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी बाइक चलाई. उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए हाईवे पर लगे साइनबोर्ड को पार किया और दूसरी ट्रक पर सुरक्षित लैंडिंग की. ल्यूक एक ने 40 मीटर की दूरी पलक झपकते ही पूरी कर ली. इस कारनामे को देखकर हर कोई दंग रह गया क्योंकि हकीकत में इस तरह का स्टंट पेश करना किसी सपने जैसा ही है. नौ मीटर ऊंचे बैरियर को पार करते हुए एक ट्रक से दूसरे ट्रक पर इस तरह की छलांग लगाना किसी आम बाइकर के बस की बात नहीं है. ऐसा काम अच्छी तरह से प्रशिक्षित बाइकर भी काफी अभ्यास के बाद ही कर सकते हैं. इसमें रोमांच भले ही हो पर जोखिम भी बहुत ज्यादा है.