पार्क में एक डॉग ने झूले को अपना नया खेल बना लिया है. यह झूला, जो ओपन जिम में लोगों के एक्सर्साइज़ के लिए बनाया गया था, अब डॉग का पसंदीदा बन गया है. हर वक्त वह इसी झूले पर झूलता नजर आता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब हंसा रहा है.