उत्तराखंड के बागेश्वर में रहने वाले एक शख्स ने अपने जीवन के 38 साल पर्यावरण को समर्पित कर दिए. वृक्ष पुरुष के नाम से मशहूर किशन सिंह मलड़ा अब तक 8 लाख से ज्यादा पौधों को जीवन दे चुके हैं. इन्होंने 1984 से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम छेड़ी थी. और अब तक ये उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में पौधारोपण कर चुके हैं.
A person living in Bageshwar, Uttarakhand dedicated 38 years of his life to the environment. Kishan Singh Malda, popularly known as Vriksha Purush, has given life to more than 8 lakh plants so far. Since 1984, he had launched a campaign for environmental protection.