मुंबई में देश का सबसे बड़ा किचन बनने जा रहा है, जहां जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन मिलेगा। मुंबई पोर्ट अथॉरिटी ने अक्षय चैतन्य हरे रामा हरे कृष्ण ग्रुप को ढाईखला इलाके में ३०,००० वर्ग फुट जमीन मुहैया कराई है, जिस पर ५०,००० वर्ग फुट में इस किचन का निर्माण होगा। इस किचन से प्रतिदिन १,२०,००० जरूरतमंदों को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.