नवरात्र का पर्व चल रहा है... और शहर शहर दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं...इस बीच कोलकाता में एक अनोखा पंडाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पंडाल को गोलगप्पे की थीम पर सजाया गया है. पंडाल को कोलकाता के ही एक कलाकार ने सजाया है. इस अनोखी थीम के पंडाल की सजावट में नीदरलैंड के दो कलाकारों ने भी हाथ बंटाया है..देखिए कोलकाता से ये खास रिपोर्ट ....
A unique pandal in Kolkata has become a topic of discussion these days. This pandal has been decorated on the theme of Golgappa. Watch the Video to know more.