राजस्थान के धौलपुर जिले में चंबल के बीहड़ों से डकैतों और बदमाशों का सफाया करने वाले एसपी सुमित महराना को यादगार विदाई दी गई। विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों ने एसपी को साफा और माला पहनाई। बैंड बाजों की धुन पर उन्हें घोड़ी पर बिठाकर नाचते हुए विदाई दी गई। इस दौरान उन पर फूलों की वर्षा की गई। विदाई के समय एसपी सुमित महराना और कुछ पुलिसकर्मी भावुक नजर आए।