ये हौसला देखिए ये इरादा देखिए जिसकी बदौलत कच्ची उम्र में इस बच्ची ने कामयाबी का पहाड़ लांघ दिया है. उम्र भले ही छोटी है. लेकिन उपलब्धि ऐसी कि, आज पूरे देश को इस बेटी पर अभिमान है. तस्वीरों में दिख रही ये सानवी सूद है. जिनकी उम्र महज 8 साल है और इस छोटी सी उम्र में सानवी ने रूस की सबसे ऊंची चोटी एल्बर्स को फतह कर लिया. इसके साथ ही सानवी सूद माउंट एल्बर्स को फतह करने वाली दुनिया की सबसे छोटी पर्वतारोही बन गई हैं.
See this courage, see this intention, due to which this girl has crossed the mountain of success at a young age. Although young in age. But the achievement is such that, today the whole country is proud of this daughter.