अपने भीतर के हुनर को पहचानना जरूरी है. तभी तो काम बेहतर होता है. लेकिन इस बिल्ली को देखिए. इसके भीतर ना तो हुनर है और ना ही काम करना है. लेकिन फिर भी, महिला के साथ चाक चला रही है. इतना ही नहीं, बिल्ली महिला की मेहनत पर पानी भी फेर देती है और मिट्टी से बन रहे बर्तन का आकार ही बदल देती है.
It is important to recognize your inner talent. Only then the work gets done better. But look at this cat. There is neither skill nor work in it. But still, the wheel is being used with the woman. Not only this, the cat also spoils the hard work of the woman and changes the shape of the vessel being made from clay.