हिन्दुस्तान में शादी और चुनाव किसी बड़े त्योहार से कम नहीं है. दोनों की तैयारियां महीनों पहले जोर-शोर से शुरू हो जाती है और कई बार शादियों में लगने वाला चुनाव का खास तड़का शादी के जश्न को खास बना देता है. ऐसी ही एक शादी राजस्थान के पाली जिले में होने जा रही है. जिसने महज अपने निमंत्रण कार्ड से ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
A wedding invitation card in Rajasthan's Pali district is gaining attention. Watch the video for details.