लगता है घर पर कोई नहीं है. वरना आटे के साथ ऐसा खुला खेल खेलने की हिम्मत कहां जुटा पाती भाई-बहनों की ये टोली. चेहरे पर खुशी तो देखिये लग रहा है जैसे अनजाने ही कोई खजाना हाथ लग गया है. एक-दूसरे पर आटे का ये पाउडर उछाल-उछाल कर ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे मुंहमांगी मुराद मिल गई हो. इनकी तो निकल पड़ी है. इनकी खुशियों को मम्मी की नजर ना लगे.
In This Video, A video is becoming increasingly viral on social media in which three children are seen having fun with flour in the kitchen of their house.