सोशल मीडिया पर ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घोड़े और बच्चे की अनोखी दोस्ती दिख रही है. दरअसल, बच्चा घोड़े के गले में लगी रस्सी को पकड़ कर आगे-आगे चलने लगता है. और घोड़ा भी बच्चे के साथ-साथ चलने लगता है. सोशल मीडिया पर ये प्यारा वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
This video is becoming very viral on social media these days. The unique friendship between a horse and a child is visible in this video.