प्यार से तो किसी को भी अपना बनाया जा सकता है क्योंकि ये एहसास तो दिल से होकर सीधे दिल में उतरता है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. एक शख्स की बांसुरी की धुन पर हज़ारों बत्तखों का झुंड उनके पीछे-पीछे चला आ रहा है. लोग यह वीडियो देखकर हैरान हैं. वहीं, एक बच्चे और कौवे के बीच का रिश्ता भी लोगों को पसंद आ रहा है, जहाँ कौवा प्लेट से खुद खाना खा सकता था, लेकिन उसने बच्चे के हाथ से खाना पसंद किया. एक और वीडियो में बिल्ली और तोते की प्यार भरी लड़ाई दिख रही है, जहाँ तोता बिल्ली को परेशान करता है और बिल्ली उसे धो देती है. देखिए वायरल वीडियो.