सोशल मीडिया पर एक अनोखी साइकिल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सवार के लिए छह सीट और सात पहिये हैं. एक लड़की इस लम्बी साइकिल को संतुलन के साथ चला रही है. साथ ही, बच्चों के टेबल टेनिस अभ्यास और पानी पर खड़े परिंदे का वीडियो भी वायरल है, जिसमें तेज़ बहते पानी के कारण परिंदा चलता हुआ प्रतीत होता है. देखिए वायरल वीडियो.