उत्तराखंड के बागेश्वर में एक बुजुर्ग महिला ने कामयाबी की ऐसी दास्तां लिखी है, कि पूरे इलाके में उनके चर्चे हो रहे हैं. बुजुर्ग महिला की कोशिश ने उन्हें तो आत्मनिर्भर बनाया ही इलाके की महिलाओं को भी रोजगार दिया है. महिला का नाम तारा देवी है. उन्होंने पहाड़ में पैदा होने वाले मडुवा को देश में अलग पहचान दिलाई.
In Bageshwar, Uttarakhand, an elderly woman has written such a success story that she is being discussed all over the area. The efforts of the elderly woman not only made her self-reliant but also gave employment to the women of the area.