अनंत अंबानी ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में किए दर्शन, 5 करोड़ रुपए दिए दान

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे और Reliance Group में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने धूप आरती में हिस्सा भी लिया. अनंत अंबानी ने 5 करोड़ रुपए का दान दिया.

Anant Ambani in Shirdi Sai Baba Temple
gnttv.com
  • शिरडी,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए. इस दौरान अनंत अंबानी ने पूजा-अर्चना की. अनंत अंबानी साईं बाबा मंदिर में 5 करोड़ रुपए का दान भी दिया. अनंत अंबानी बहुत धार्मिक हैं. वो अक्सर मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए जाते रहते हैं. इससे पहले वो सोमनाथ मंदिर में भी दर्शन के लिए गए थे.

5 करोड़ रुपए का दान-
अनंत अंबानी ने शिरडी साईं बाबा मंदिर में 5 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ाया. उन्होंने साईं मंदिर ट्रस्ट के सीईओ गोरक्ष गाडीलकर को डिमांड ड्राफ्ट सौंपा. अनंत अंबानी ने मंदिर मे धूप आरती में भी शामिल हुए. ये चढ़ावा साल 2025 में देश-विदेश से आया सबसे बड़ा दान है. इस दौरान अनंत अंबानी भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने साईं बाबा की समाधि पर नीले रंग की चादर भी चढ़ाई.

अनंत अंबानी की धर्म में गहरी आस्था-
अनंत अंबानी की गहरी धार्मिक आस्था है. वो अक्सर धार्मिक जगहों पर जाते रहते हैं. अप्रैल 2025 में उन्होंने जामनगर से द्वारका तक की पदयात्रा की थी. जिसमें वो रोजाना 10-12 किलोमीटर का सफर तय किया था. अनंत अंबानी अक्सर मंदिरों में दर्शन करने जाते रहते हैं.

सोमनाथ मंदिर गए थे अनंत अंबानी-
अनंत अंबानी ने इसी महीने सोमनाथ मंदिर गए थे. इस दौरान उन्होंने महादेव की पूजा की. उन्होंने मंदिर में 5 करोड़ रुपए दान भी दिए थे. उन्होंने प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में सिर झुकाकर शास्त्रानुसार प्रार्थना की.

वंतारा में मेस्सी का स्वागत-
पिछले हफ्ते अनंत अंबानी ने ग्लोबल फुटबॉल आइकन लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल वंतारा में होस्ट किया था. इस दौरान मेस्सी ने पारंपरिक हिंदू अनुष्ठानों में हिस्सा लिया. उन्होंने वन्यजीवों की देखभाल करने वाली टीम से बातचीत भी की थी.

अनंत अंबानी को जानवरों की भलाई के लिए काम करने को लेकर कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. अनंत अंबानी को ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड फॉर एनिमल वेलफेयर से नवाजा गया था.

(नितिन मिराणे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED