दिल्ली में छठ महापर्व को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी छठ पर्व को लेकर लगातार दिल्ली सरकार को निशाने पर ले रही है. एक बार फिर आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली और केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार पर नकली सनातनी सरकार होने का आरोप लगाया.
छठ के दिन खुले शराब के ठेके- भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के लीडर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज पूर्वांचली लोगों का बड़ा महापर्व छठ है. इस दिन दिल्ली में शराब की दुकानें खुली हुई हैं. दिल्ली सरकार की सनातनी सरकार की शराब की दुकान छठ के दिन खुली हुई हैं और सेल चालू है. आम आदमी पार्टी लीडर ने कहा कि शराब की दुकानें खुली हैं. लेकिन लोग नहीं हैं. लोगों को मालूम था कि दिल्ली में छठ की दुकानें बंद होती हैं.
केजरीवाल सरकार में बंद रहती थीं दुकानें- सौरभ
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल सरकार में छठ महापर्व पर शराब की दुकानें बंद रहती थीं. लेकिन नकली सनातनी सरकार आते ही शराब के सारे ठेके खोल दिए. आम आदमी पार्टी ने कहा कि पिछले कई सालों से छठ के दिन शराब की दुकानें बंद होती हैं, क्योंकि छठ का पर्व स्वच्छता और पवित्रता का पर्व है. इतना पवित्रता का पर्व है कि जहां छठ मनाई जाती है, जहां प्रसाद बनता है, उस चूल्हे को भी मिट्टी से बनाकर लेपा जाता है. क्योंकि ऐसा लगता है कि पहले कोई अपवित्र चीज बन गई होगी तो छठी मइया नाराज हो जाएंगी.
ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान- भारद्वाज
उन्होंने कहा कि सनातन के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार है, सनातन के नाम पर एक-दूसरे के नाम पर लड़ाने वाली सरकार है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि क्या हमने कही थी कि सरकार की दुकानें खोलिए? जब इतने सालों से छठ पर शराब की दुकानें बंद थीं तो हम रेखा गुप्ता की सरकार से पूछना चाहते हैं कि शराब की दुकानें क्यों खोली गई हैं? सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह पू्र्वांचल आस्था का अपमान है. असली सनातन का अपनाम है. भारद्वाज ने कहा कि ये अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा.
ये भी पढ़ें: