Kanwar Yatra: 10 इंच का कांवड़! इस अनोखे कांवड़ में भगवान शिव के तीन रूप विराजमान

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक अनोखा कांवड़ देखने को मिला है. यह कांवड़ सिर्फ 10 इंच का है. इसमें भगवान शिव के तीन रूप विराजमान हैं. इस अनोखे कांवड़ को हरियाणा के एक शिव भक्त लेकर चल रहा है.

kanwar yatra
gnttv.com
  • बागपत,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसी भक्ति की मिसाल सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया. एक शिव भक्त सबसे छोटा कांवड़ लेकर निकल पड़ा है. यह भक्त हरियाणा का रहने वाला है. इस शिव भक्त ने सिर्फ 10 इंच की कांवड़ तैयार की है. इसमें भगवान शिव के तीन रूप विराजमान हैं. इसमें महाकाल, पिंडी और तांडव स्वरूप है. कांवड़ इतनी छोटी हा कि गोदी में आ जाए, लेकिन भाव इतने विशाल हैं कि देखने वाले श्रद्धा से नतमस्तक हो जाएं.

10 इंच का कांवड़-
सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं पूरी फैमिली साथ कांवड़ यात्रा पर निकली है तो कहीं बच्चों को साथ लेकर कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. एक तरफ विशालकाय कांवड़ देखने को मिल रहे हैं तो दूसरी तरफ बागपत में सबसे छोटा कांवड़ देखने को मिला है. इस कांवड़ की साइज सिर्फ 10 इंच है. इसमें भगवान शिव के तीन रूप विराजमान हैं. इसमें महाकाल, पिंडी और तांडव स्वरूप है.

हरियाणा के हैं ये अनोखे शिव भक्त-
हरियाणा के सोनीपत जिले के खांडे गांव से बंटी नाम के भक्त अपने साथियों संग यह अनोखी कांवड़ लेकर ट्रैक्टर से बागपत पहुंचे हैं. खास बात यह है कि इस छोटी-सी कांवड़ में भगवान शिव तीन रूपों में विराजमान हैं. इसमें महाकाल रूप, पिंडी रूप और रुद्र रूप, साथ में डमरू, त्रिशूल और नागराज का भव्य श्रृंगार भी शामिल है.

कांवड़िया बंटी ने बताया कि वह हर साल कुछ अलग अंदाज में कांवड़ लाते हैं. इस बार उन्होंने एक सामाजिक संदेश देने के लिए सबसे छोटी कांवड़ बनाई. उनका कहना है कि जब सरकार ने 10 फुट से ऊंची कांवड़ पर पाबंदी लगाई है, तो हमने 10 इंच की कांवड़ बनाकर दिखा दिया.

ये शिव भक्त एक जागरूकता का संदेश भी दे रहे हैं कि बड़े कांवड़ से हादसे की आशंका बनी रहती है, इसलिए कांवड़ छोटी रखें. इन भक्तों ने खिलौना ट्रैक्टर को एक चलता-फिरता मंदिर बना दिया गया है. जिस पर ये 10 इंच की कांवड़ बेहद खूबसूरती से सजाई गई है. लोग इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और यह कांवड़ यात्रा में आकर्षण का केंद्र बन गई है.

(मनुदेव उपाध्याय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED