मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दरबार में गणेश उत्सव के दूसरे दिन भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. देशभर के अलग-अलग राज्यों से हजारों श्रद्धालु गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे. भक्तों की आस्था इतनी गहरी है कि कई लोग 8 से 10 घंटे तक कतार में खड़े रहकर बप्पा के दर्शन कर रहे हैं. अब तक 1,50,000 से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं.
लालबागचा राजा का भव्य दरबार
इस साल लालबागचा राजा का दरबार तिरुपति बालाजी थीम पर सजाया गया है. सोने की सजावट, सुनहरी चमक और विशाल प्रतिमा ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. गणपति बप्पा ने भगवा रंग की धोती और सोने का मुकुट धारण किया हुआ है, जो उनकी भव्यता को और बढ़ा रहा है.
भक्ति से भरा चढ़ावा
भक्तों ने इस साल भी बप्पा को सोना, चांदी, डॉलर, दीनार, यूरो जैसी विदेशी मुद्राएं और कीमती आभूषण चढ़ाए. एक भक्त ने तो अपनी शादी का निमंत्रण पत्र भी बप्पा के चरणों में समर्पित किया. पिछले साल पहले दिन 48 लाख रुपये का चढ़ावा मिला था, जबकि इस बार यह आंकड़ा उससे भी ज्यादा होने की संभावना है.
दान पेटी का सदुपयोग
कमिटी के अनुसार, दान पेटी में जमा की गई राशि गरीबों के भोजन, चिकित्सा और अन्य जरूरतों पर खर्च की जाती है. इस बार करीब 4 से 5 करोड़ रुपये का चढ़ावा मिलने की उम्मीद है. चढ़ावे की गिनती के लिए 80 कमिटी सदस्य और बैंक कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान जैसे राज्यों से भी भक्त बप्पा के दरबार में पहुंचे. अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की आस में भक्तों ने भक्ति और विश्वास के साथ बप्पा के चरणों में सिर झुकाया.
(धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट)
----------End------------