दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में क्रिसमस मनाने का तरीका भी अलग-अलग है. सभी देशों की क्रिसमस को लेकर अपनी-अपनी परंपराएं हैं जिसमें कई मजेदार तो कई डरावने भी हैं. जहां एक ओर इस दिन लोग क्रिमसम ट्री को सजा कर खास बनाते हैं, वहीं कुछ देशों में इसे डरावने अंदाज में मनाया जाता है. आज हम आपको इन्हीं देशों और इनकी परंपराओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
ऑस्ट्रिया
ऑस्ट्रिया में क्रिसमस को काफी डरावने तरीके से मनाया जाता है. यह माना जाता है कि इस दिन राक्षस क्रैम्पस, सेंट निकोलस का दुश्मन है, सड़कों पर दिखने वाले बच्चों को उठा लेता है. इसलिए इस दिन कुछ लोग सड़कों पर घूमने वाले बच्चों को डरावने मुखौटे पहन कर डराते हैं.
यूक्रेन
यूक्रेन में क्रिसमस को लेकर एक दंतकथा प्रचलित है. इसके मुताबिक एक गरीब महिला के पास जब क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए पैसे नहीं थे तो मकड़ियों ने उसकी मदद की थी और उसके क्रिसमस ट्री को अपने जाले से सजाया था. तब से यूक्रेन में क्रिसमस ट्री को मकड़ियों के जालों से सजाया जाता है.
पुर्तगाल
पुर्तगाल में यह मान्यता है कि इस दिन उनके मरे हुए पूर्वज धरती पर उनके बीच क्रिसमस मनाने आते हैं. इसलिए यहां क्रिसमस के दिन खाते वक्त लोग अपने पूर्वजों के लिए भी प्लेटों में खाना लगाते हैं.
नॉर्वे
नॉर्वे की बात करें तो यहां माना जाता है कि इस दिन शैतान जादूगरनियां और डायन झाड़ू पर सवार होकर हवा में उड़ती हैं.क्रिसमस के दिन ये जादूगरनियां घरों में झाड़ू की तलाश करती रहती हैं. इसलिए इस दिन नॉर्वे के लोग झाडू को अपने घरों के अंदर छिपा कर रखते हैं.
स्पेन
स्पेन में क्रिसमस मनाने का अंदाज निराला है. यहां की परंपरा के अनुसार लकड़ी के लट्ठे के एक हिस्से को कंबल से ढका जाता है और दूसरे हिस्से पर नाक, मुंह और आंखें बनाई जाती है. इस लट्ठे को क्रिसमस से पहले खाना खिलाया जाता है और फिर शाम में इसे लाठी से पीटा जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है कि क्योंकि लोग मानते हैं कि उसने जो भी खाया है वह शौच के रास्ते निकाल देगा. इसके बाद माता-पिता कंबल के नीचे से तोहफे उठा कर बच्चों को दे देते हैं.