Nashik Kumbh Mela 2026: सिंहस्थ कुंभ की तैयारियां जोरों पर... कब से कब तक चलेगा यह आयोजन.... जानिए सभी डिटेल्स

सिंहस्थ कुंभ मेला हिंदुओं का एक बड़ा धार्मिक आयोजन है. यह मेला 31 अक्टूबर 2026 को झंडा फहराने के साथ शुरू होगा और 24 जुलाई 2028 को खत्म होगा.

Preparation of Simhastha Kumbh going on (Photo: X/@CMOMaharashtra)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

महाराष्ट्र सरकार ने नासिक और त्र्यंबकेश्वर में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले की तारीखें तय कर दी हैं. यह मेला 31 अक्टूबर 2026 से शुरू होगा और 18 महीने तक चलेगा, जो यहां अब तक सबसे लंबा कुंभ मेला होगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 13 अखाड़ों और बड़े संतों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार मेला बहुत भव्य और सुचारू रूप से चले, इसके लिए कई तैयारियां चल रही हैं.

सिंहस्थ कुंभ मेला हिंदुओं का एक बड़ा धार्मिक आयोजन है. यह मेला 31 अक्टूबर 2026 को झंडा फहराने के साथ शुरू होगा और 24 जुलाई 2028 को खत्म होगा. 18 महीने चलने के कारण इस बार ज्यादा लोग पवित्र स्नान और पूजा में हिस्सा ले सकेंगे. इस मेले में नासिक और त्र्यंबकेश्वर दोनों जगह तीन बड़े अमृत स्नान और 42 पर्व स्नान होंगे, जो बहुत खास और शुभ माने जाते हैं.

नासिक में अमृत स्नान की तारीखें 

  • पहला: 2 अगस्त 2027
  • दूसरा: 31 अगस्त 2027
  • तीसरा: 11 सितंबर 2027

त्र्यंबकेश्वर में अमृत स्नान की तारीखें

  • पहला: 2 अगस्त 2027
  • दूसरा: 31 अगस्त 2027
  • तीसरा: 12 सितंबर 2027

नासिक के खास पर्व स्नान:

  • ऋषिपंचमी: 9 सितंबर 2027
  • सोमवती अमावस्या: 27 दिसंबर 2027
  • बसंत पंचमी: 1 फरवरी 2028
  • गंगा गोदावरी महोत्सव: 8 फरवरी 2028
  • गंगा दशहरा: 25 मई से 2 जून 2028

त्र्यंबकेश्वर के खास त्योहार:

  • नागपंचमी: 6 अगस्त 2027
  • रक्षा बंधन: 17 अगस्त 2027
  • जन्माष्टमी: 28 अगस्त 2027
  • वैकुंठ चतुर्दशी: 13 नवंबर 2027
  • गुड़ी पड़वा: 27 मार्च 2028
  • राम नवमी: 3 अप्रैल 2028
  • अक्षय तृतीया: 27 अप्रैल 2028
  • गंगा जयंती: 1 मई 2028

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि मेला आयोजन के लिए 2,000 करोड़ रुपये लगाए जा रहे हैं ताकि भीड़ को संभाला जा सके, अच्छे इंतजाम हों और गोदावरी नदी साफ रहे. उन्होंने कहा कि इस बार का कुंभ मेला बहुत खास और भव्य होगा. सभी धार्मिक रीतियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. 

सिंहस्थ कुंभ मेला 2025-2028 इतिहास में एक बड़ा धार्मिक आयोजन होगा. श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे तारीखें ध्यान रखें और पवित्र स्नान का मौका जरूर लें, जिससे उन्हें आध्यात्मिक लाभ मिलेगा.

 

Read more!

RECOMMENDED