Nautapa 2022: अभी और सताएगी गर्मी...25 मई से शुरू हो रहा नौतपा लाएगा धूल भरी आंधी और तपन

नौतपा में गर्मी बढ़ने का एक वैज्ञानिक कारण भी है. कहा जाता है कि इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिस वजह से धरती का तापमान बढ़ जाता है. इस बार नौतपा 25 मई से शुरु हो रहा है, जो 9 दिन यानी 2 जून तक रहेगा.

Nautapa 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • नौतपा में पड़ती है बहुत गर्मी
  • नौतपा लाता है धूल भरी आंधी

हर साल जेठ के महीने में ग्रीष्म ऋतु के साथ नौतपा की शुरुआत हो जाती है. इस बार नौतपा 25 मई से शुरु हो रहा है, जो 9 दिन यानी 2 जून तक रहेगा. मान्यता के अनुसार जब भगवान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तभी से नौतपा शुरू हो जाता है. नौतपा का सीधा संबंध सूर्य की रौशनी से है. इस दौरान तेज हवा, बारिश और बवंडर की स्थिति बनती है. इस समय सूर्य अपने पूरे ताप पर रहता है और गर्मी भी काफी ज्यादा रहती है. देश के अधिकांश हिस्सों में इस समय लू और आंधी का प्रकोप बढ़ जाता है.

नौतपा में क्यों पड़ती है गर्मी?
नौतपा में गर्मी बढ़ने का एक वैज्ञानिक कारण भी है. कहा जाता है कि इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिस वजह से धरती का तापमान बढ़ जाता है. मौसम विज्ञान मानसून को नौतपा में गिरते पानी से प्रभावित मान रहा है. इस बार नौतपा 25 मई को पड़ रहा है जिसमें सूर्य दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे.

क्या ना करें

  • चूंकि इस दौरान प्रचंड गर्मी और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभानवा रहती है. ऐसे में शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम न करने की सलाह दी जाती है.
  • इस दौरान दूर की यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस समय सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है और उसकी किरणे सीधा पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिससे पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है. इस दौरान तेज हवाएं चलती हैं, बवंडर की स्थिति बनती है. 
  • इन दिनों सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहता है, जिस कारण भीषण गर्मी के साथ-साथ बारिश भी होने की संभावना बनी रहती है. लोगों को इस समय किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रमों से बचना चाहिए.

 

Read more!

RECOMMENDED