Punjab Special Assembly Session: पंजाब सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, 3 शहरों को मिला पवित्र शहर का दर्जा, जानें क्या है इन शहरों में बैन?

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया गया. इस सेशन में पंजाब सरकार ने 3 शहरों को आधिकारिक तौर पर पवित्र शहर का दर्जा दिया है. इनमें तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, श्री आनंदपुर साहिब और अमृतसर स्थिति गोल्डन टेंपल का गलियारा शामिल है.

Arvind Kejriwal, CM Bhagwant Mann and Manish Sisodia (Photo/PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग  बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में बुलाई गई पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बड़ा ऐलान किया है. पंजाब सरकार ने 3 शहरों को आधिकारिक तौर पर पवित्र शहर का दर्जा दिया है. इनमें तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, श्री आनंदपुर साहिब और अमृतसर स्थिति गोल्डन टेंपल का गलियारा शामिल है. ये पहला मौका था, जब चंडीगढ़ से बाहर पंजाब का विधानसभा सेशन दूसरी जगह हुआ हो.

3 शहरों को पवित्र शहर का दर्जा-
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की धरती पर 3 तख्त हैं, तीनों शहरों को पवित्र शहर का दर्जा दिया गया है. इन शहरों की साफ-सफाई के लिए विशेष फंड का इंतजाम होगा. अब इन तीनों शहरों में कोई भी मीट, शराब और तंबाकू की दुकान नहीं खुल सकेंगी. सीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को इस फैसले से अवगत करा दिया गया है. अगर आदेश का उल्लंघन होता है तो कार्रवाई की जाएगी.

'श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की लड़ाई किसी वर्ग के खिलाफ नहीं'
सीएम भगवंत मान ने विधानसभा के स्पेशल सेशन में कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की लड़ाई किसी वर्ग के विरुद्ध नहीं थी, उनकी लड़ाई ज़ुल्म और ज़बर के विरुद्ध थी. गुरु साहिब जी ने दूसरे धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देकर समाज में धर्म के नाम पर हो रहे अत्याचार को रोका और धार्मिक स्वतंत्रता को बहाल किया.

आज का दिन इतिहास में लिखा जाएगा- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले को लेकर कहा कि आज का दिन पंजाब के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि यह फैसला केवल आध्यात्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि पंजाब की सांस्कृतिक धरोहर, इतिहास और आने वाली पीढ़ियों की आस्था का संरक्षण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है.
केजरीवाल ने लिखा कि इस अद्वितीय और दूरदर्शी कदम के लिए पंजाब सरकार, माननीय विधायकों और पंजाब की समस्त संगत को दिल से बधाई और शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED