Radhashtami 2025: बरसाना में इस दिन मनेगा राधा रानी जन्मोत्सव, राधाष्टमी की हो रही भव्य तैयारियां

31 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण की प्राणप्रिय राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. पूरा ब्रजमंडल इस समय भक्ति और उत्साह की रंगीन छटा में डूबा हुआ है.

radha rani & shri krishna
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

बरसाना धाम में राधाष्टमी के पावन अवसर पर राधा रानी जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. 31 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण की प्राणप्रिय राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. पूरा ब्रजमंडल इस समय भक्ति और उत्साह की रंगीन छटा में डूबा हुआ है. श्रद्धालु दूर-दूर से बरसाना पहुंच रहे हैं और भक्ति भाव में लीन दिखाई दे रहे हैं.

बरसाना सजा दुल्हन की तरह
बरसाना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह-जगह रंग-बिरंगी रोशनियों, फूलों और तोरण द्वारों से शहर को भव्य स्वरूप दिया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत 30 अगस्त की रात से होगी, जबकि 31 अगस्त की सुबह 5:30 बजे श्रीजी को पीले वस्त्र धारण कराए जाएंगे और मंगला आरती के साथ उत्सव का शुभारंभ होगा. पूरे दिन बधाई गीतों की गूंज और भक्ति का माहौल रहेगा.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं की व्यापक तैयारियां की हैं. 
  • पूरे बरसाना को छह जोन और 16 सेक्टरों में बांटा गया है.
  • 50 पार्किंग स्थल मेला क्षेत्र के आसपास बनाए गए हैं.
  • स्वच्छता, पीने के पानी, लाइटिंग और शौचालय की विशेष व्यवस्था की गई है.
  • प्रशासन ने सेवायत परिवार और मंदिर समिति के साथ बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा की है.

भक्ति और उत्साह का संगम
बरसाना धाम में इस समय भक्ति की अद्भुत बयार बह रही है. दूर-दराज से आए श्रद्धालु राधा रानी के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. हर ओर राधा-कृष्ण के भजन गूंज रहे हैं, और भक्त भाव विभोर होकर राधाष्टमी की तैयारी में लीन हैं.

बरसाना में होने वाला राधा रानी जन्मोत्सव न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भक्ति, प्रेम और आस्था का प्रतीक भी है. प्रशासन की व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की उमंग ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया है.

---------End----------

 

Read more!

RECOMMENDED