हर साल रक्षाबंधन प्यार, हंसी और वादों से भरा होता है. भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं, और बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. लेकिन 2025 में रक्षाबंधन कुछ खास और अद्भुत होने वाला है. इस साल एक ऐसा दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग बन रहा है जो पूरे 95 साल बाद आ रहा है!
इस साल का रक्षाबंधन क्यों खास है?
रक्षाबंधन 2025 की शुभ तिथि और मुहूर्त
बहनों को राखी बांधने की रस्म इस समय के भीतर ही पूरी कर लेनी चाहिए. इसके बाद भाद्रपद मास शुरू हो जाएगा, जो रक्षाबंधन के लिए कम शुभ माना जाता है.
इस साल बन रहे हैं विशेष योग
रक्षाबंधन 2025: क्यों है इतना खास?
9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के दिन एक बहुत ही दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग बन रहा है- सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र तीनों एक साथ आ रहे हैं. ऐसा योग पिछले 95 सालों में नहीं बना और आगे कब बनेगा, कहा नहीं जा सकता.
इसलिए कहा जा सकता है कि रक्षाबंधन 2025 उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो इसके महत्व और सही समय को समझते हैं.
--------------------END----------------------