Shani Dev and Saturn: शनि ग्रह अनुकूल तो करियर में मिलती है सफलता, जानें शनिदेव कैसे दूर करेंगे आपकी नौकरी की समस्या?

जीवन में हर तरह के कर्म और उसके फल से शनि ग्रह और शनिदेव का सीधा संबंध होता है. व्यक्ति किस तरह का कर्म करेगा, यह भी शनि ही निर्धारित करता है. शनि ग्रह के अनुकूल होने पर करियर में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं शनिदेव कैसे दूर करेंगे नौकरी की समस्या?

Shani Dev and Saturn
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

शनिदेव ही सभी लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. जीवन में हर तरह के कर्म और उसके फल से शनि ग्रह और शनिदेव का सीधा संबंध होता है. व्यक्ति किस तरह के कर्म करेगा, यह भी शनि ही निर्धारित करता है. यदि शनि अनुकूल हो तो करियर में सफलता मिलती है. किसी तरह की बाधा नहीं आती. शनि के नकारात्मक होने से रोजगार में कदम-कदम पर बाधाएं आती हैं. सभी नवग्रहों में शनि का विशेष स्थान होता है. शनि सबसे धीमी चाल से चलने वाले ग्रह हैं.

नौकरी की हर समस्या को दूर करने के उपाय 
1. तीन शनिवार करें यह प्रयोग: शनि के सरल उपायों से नौकरी की हर समस्या को दूर किया जा सकता है. यदि नौकरी मिलने में समस्या आ रही हो तो शुक्रवार को काले चने भिगा लें. शनिवार को इन चने को सरसों के तेल में पका लें. ध्यान रखें न तो इसमें मसाला डालें और न ही नमक. इसको शनिवार को किसी पशु को खिला दें. यह प्रयोग तीन शनिवार करें. नौकरी मिलने में आ रही समस्या दूर हो जाएगी. 

2. योग्यता के अनुसार नहीं मिली है नौकरी तो करें ये उपाय: नौकरी तो करते हैं लेकिन योग्यता के अनुसार नौकरी नहीं मिल पा रही हो तो शनिवार को शाम को एक कटोरी में सरसों का तेल ले लें. उसमें बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली डालकर शनि मंत्र का जाप करें. इसके बाद उसी तेल में पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं. ये प्रयोग तीन शनिवार करें. 

3. नौकरी में उन्नति के लिए करें ये कार्य: यदि नौकरी में उन्नति न हो पा रही हो, एक ही स्थान पर रुक से गए हों तो शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालें और मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. शनिवार के दिन मीठी चीजें न खाएं. 

4. नौकरी को लेकर चल रहे विवाद को दूर करने के उपाय: यदि नौकरी से निकाले जा चुके हों और बहाली को लेकर विवाद या मुकदमा चला रहा हो तो शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं. इसके बाद वहीं पर शनि मंत्र का 108 बार जाप करें. फिर पीपल के वृक्ष की 7 बार परिक्रमा करें. ये प्रयोग 11 शनिवार करें. 

ऐसे शनिदेव को कर सकते हैं खुश 
1. शनिदेव को खुश करने के लिए हर शनिवार को पीपल के पेड़ में सूर्योदय से पहले जल देना चाहिए.
2. हर शनिवार को सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. 
3. शनिवार को पीपल के पड़ पर दूध, गुड़ और पानी मिलाकर जल चढ़ाएं और सात बार परिक्रमा करें.
4. शनिदेव पर शनिवार के दिन सरसों का तेल और काले तिल चढ़ाएं. 
5. शनिवार के दिन कांसे के कटोरे में सरसों का तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखकर दान करें. 
6. शनिवार के दिन ॐ शं शनैश्चराय नमः या शनि बीज मंत्र का जाप करें. 
7. शनिवार के दिन हनुमान जी की आराधना करें और उन्हें सिंदूर, काले तिल और नीले फूल अर्पित करें, 
8. शनिवार के दिन काला तिल, काला कपड़ा, लोहा, सरसों का तेल, उड़द दाल और जूते-चप्पल का दान करें. 
9. शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी या लड्डू खिलाएं, बंदरों को गुड़-चना और पक्षियों को दाना-पानी दें.

 


 

Read more!

RECOMMENDED