नया साल शिरडी के साईं भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. प्लेन के जरिए यात्रा करने का प्लान बना रहे साईं भक्त जल्द ही विमान की रात्रि सेवा का लाभ उठा सकेंगे. शिरडी एयरपोर्ट पर पिछले डेढ़ साल से बंद विमानों की नाइट लैंड अब फिर शुरू होने वाली है.
साईं भक्त अब न केवल रात में प्लेन से सफर कर शिरडी पहुंच सकेंगे बल्कि तड़के होने वाली साईं बाबा की 'काकड आरती' में भी शामिल हो सकेंगे. इससे साईं भक्तों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी. एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैंडिंग और टेक ऑफ में आने वाली तकनीकी रुकावटों को प्रशासन की ओर से दुरुस्त कर लिया गया है...
ये काम जल्दी पूरा होने वाला है
गौरतलब है कि पिछले महीने ही प्रधानमंत्री के हाथों से यहां के टर्मिनल बिल्डिंग का भूमिपूजन हुआ था. ये काम जल्दी पूरा होने वाला है. हालांकि, इसमें नाइट लैंडिंग को लेकर कुछ इशू थे, इन सबको अब ठीक कर लिया गया है. आने वाले कुछ ही दिनों में शिरडी एयरपोर्ट 24 घंटे सेवा देने वाला एयरपोर्ट बन जाएगा.
बता दें, शिरडी एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैंडिंग और टेक ऑफ की बात करें तो ये पहली बार 8 अप्रैल 2023 को हुई थी. जिसके बाद VIP विमानों को छोड़ दें, तो आम यात्रियों के लिए ये सुविधा बंद थी. लेकिन अब ये आम जनता के लिए भी खुलने वाला है. नए साल के मौके पर साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने साईं भक्तों को ये खुशखबरी दी है.
फिलहाल शिरडी में चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली से करीब 9 विमान दिन में आते-जाते हैं. लेकिन विमानों की रात्रि सेवा शुरू की खबर ने लाखों साईं भक्तों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
(नितिन मिराने की रिपोर्ट)