Shirdi Sai Baba: श्रद्धा और विश्वास का अटूट रिश्ता... साईं बाबा के दरबार में दुबई के भक्त ने चढ़ाया 24 लाख का सोने का बोर्ड

साईं बाबा मंदिर के अनुसार, इस भक्त ने अपना नाम उजागर नहीं करने का अनुरोध किया था, इसलिए इसे गुप्त दान के तौर पर ही जानकारी दी गई है.

Om Sai Board
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

शिरडी वाले साईं बाबा के दरबार में एक बार फिर से एक अनूठा चढ़ावा आया है. दुबई के एक अनजान भक्त ने साईं बाबा को 24 लाख रुपये का सोने का बोर्ड भेंट किया है. इस बोर्ड का वजन 270 ग्राम है और इसे द्वारका माई में लगाया गया है, जहां साईं बाबा का श्रद्धा और सबूरी का संदेश अंकित है. साईं बाबा मंदिर के अनुसार, इस भक्त ने अपना नाम उजागर नहीं करने का अनुरोध किया था, इसलिए इसे गुप्त दान के तौर पर ही जानकारी दी गई है.

दुबई के भक्त का चढ़ावा
दुबई के इस श्रद्धालु ने सोने का यह बोर्ड साईं बाबा को समर्पित किया है। यह बोर्ड पहले साईं बाबा के चरणों में अर्पित किया गया और फिर द्वारका माई में लगाया गया. द्वारका माई वह स्थान है जहां साईं बाबा ने अपना समय व्यतीत किया था. द्वारका माई में जहां साईं बाबा खड़े होते थे, वहीं पर ओम साईं नामक यह सोने का बोर्ड लगाया गया है. इस बोर्ड पर साईं बाबा का श्रद्धा और सबूरी का संदेश अंकित है.

भक्तों की अटूट श्रद्धा
साईं बाबा के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और विश्वास की कोई सीमा नहीं है. ऐसी मान्यता है कि बाबा के यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं जाता, वह सबकी मनोकामना पूरी करते हैं. यही वजह है कि हर साल उनके दरबार में करोड़ों का चढ़ावा आता है.

विशेष अवसरों पर चढ़ावा
इस साल केवल रामनवमीं के दिन यहां करीब चार करोड़ 26 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ा, जबकि पिछले साल क्रिसमस की छुट्टियों से लेकर इस साल नव वर्ष तक की अवधि में यहां पहुंचे भक्तों ने करीब 17 करोड़ रुपये का दान किया. इस तरह सालभर में कई ऐसे खास अवसर आते हैं जब देश-विदेश के भक्त बाबा के दरबार में अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार दान देते हैं और चढ़ावा चढ़ाते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED