Lord Shri Ram: प्रभु श्रीराम की इन 4 स्तुतियों में छिपा है हर समस्या का समाधान, जानिए पूजा की सही विधि

Ram Stuti: राम नाम को सनातन धर्म में सर्वोच्च माना गया है. धर्मग्रंथों के अनुसार राम नाम का जाप करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. राम नाम के जाप को कलयुग में मोक्ष और आत्मिक शांति का सबसे सरल मार्ग बताया गया है. राम रक्षा स्रोत का पाठ अकाल मृत्यु और भय से मुक्ति दिलाता है. आदित्य हृदय स्रोत का पाठ मुकदमों और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सहायक है.

Lord Shri Ram
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

भगवान राम, जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, सनातन धर्म के प्रमुख देवता हैं. उनकी स्तुतियों का नियमित जाप न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है, बल्कि जीवन में शांति, स्वास्थ्य और सफलता भी लाता है.

राम नाम को सनातन धर्म में सर्वोच्च माना गया है. धर्मग्रंथों के अनुसार राम नाम का जाप करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में लिखा है कि राम नाम में इतनी शक्ति है कि वह सभी संकटों का नाश कर सकता है. राम नाम जपने से व्यक्ति भवसागर से पार हो सकता है.

प्रभु राम की स्तुतियों का महत्व
भगवान राम की स्तुतियों में चार प्रमुख स्तुतियां हैं, जो जीवन के विभिन्न पहलुओं में लाभकारी मानी जाती हैं. पहली स्तुति से परिवार में शांति और संस्कारों का विकास होता है. दूसरी स्तुति, राम रक्षा स्रोत स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करती है. तीसरी स्तुति जयराम रमण शमन, समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाती है.चौथी स्तुति आदित्य हृदय स्रोत, युद्ध और विवादों में विजय दिलाने में सहायक है.

राम नाम का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक प्रभाव
विज्ञान भी मानता है कि राम नाम के उच्चारण से मन शांत होता है और साधक का मन एकाग्र होता है. राम नाम की ध्वनि शरीर और मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. धर्मशास्त्रों में वर्णित है कि राम नाम के जाप से जन्म-जन्मांतर के कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है.

राम नाम की उपासना विधि
भगवान राम की उपासना विधि में पीले फल, पीले फूल और पंचामृत अर्पित करना शामिल है. तुलसी दल अर्पित करना भी शुभ माना जाता है. रामचरित मानस के बालकांड का पाठ करना और 'ओम राम रामाय नमः' का जाप करना विशेष फलदायी होता है.

राम नाम का कल्याणकारी प्रभाव
कलयुग में राम नाम को संजीवनी माना गया है. धर्मग्रंथों के अनुसार राम नाम का जाप करने से व्यक्ति के बिगड़े काम बनते हैं और जीवन में तरक्की होती है. राम नाम में सारे वेदों और उपनिषदों के मंत्रों की शक्ति समाहित है. भगवान राम की स्तुतियों और उनके नाम का जाप जीवन में हर प्रकार की समस्याओं का समाधान प्रदान करता है. राम नाम न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है, बल्कि यह स्वास्थ्य, सफलता और शांति का आधार भी है.

 

Read more!

RECOMMENDED