तुलसी का पौधा घर में रखना तो सबको पसंद है लेकिन इसी के साथ इसका ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है. कई बार लोग तुलसी का पौधा लगा तो लेते हैं लेकिन उसकी ठीक तरीके से ध्यान नहीं रख पाते जिससे पौधा जल्दी सूख जाता है. ऐसे में जरूरी है कि हम समय-समय पर इसकी निराई करते रहें और इसमें अच्छे से पानी डालें.
हिन्दू धर्म में तुलसी का धार्मिक महत्व है और तुलसी का सूखना शुभ नहीं माना जाता है. आज हम आपको तुलसी को हरा भरा रखने के कुछ टिप्स बताएंगे.
- तुलसी के पौधों को लगाने से पहले उसकी मिट्टी के चुनाव पर ध्यान दें. हमेशा पौधों को ऐसी मिट्टी में लगाएं, जिसमें करीब 30 फीसदी रेत हो. इसके अलावा ज्यादा पानी डालने से तुलसी की जड़ में फंगस लग सकता है. इसलिए तुलसी लगाते समय ध्यान रखें कि उसमें 70% मिट्टी और 30% रेत हो. इससे बारिश के मौसम में भी तुलसी की जड़ों में पावी नहीं टिकेगा और वो हरी-भरी बनी रहेगी.
- गाय का गोबर पौधों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसे हम खाद की तरह इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पौधे में गोबर डालते समय ध्यान रखें कि गोबर गीला न हो. गोबर को हमेशा सुखाकर पाउडर की तरह तुलसी में डालें.
- हमेशा ऐसे पॉट में तुलसी लगाएं, जो थोड़ा चौड़ा और गहरा हो. साथ ही पॉर्ट में दो छेद जरूर करें. इसके बाद इस छेद पर एक कागज रखें.
- आप इसमें जिप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच सॉल्ट मिक्स कर लें. अब इस पानी से पौधौं की पत्तियों पर छिड़काव करें. ध्यान रखें कि जिप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल पौधे को लगाने के करीब 20 से 25 दिन बाद ही करें.
- तुलसी के पौधे की छटाई भी करते रहना चाहिए. यानी कि समय समय पर इसकी पत्तियों को तोड़ते रहना चाहिए.
- तुलसी की पत्तियों को बीच-बीच में पानी देना जरूरी होता है. सर्दियों में आप 5 से 6 दिन के बाद पानी डाल सकते हैं. वहीं, बरसात में पानी डालने की जरूरत नहीं होती है.