बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान जी की महिमा और उनकी आठ सिद्धियों का विस्तार से वर्णन किया है. उन्होंने कहा, 'हनुमान जी के पास गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, ईशत्व और वशित्व जैसी दिव्य शक्तियां हैं, जिनसे उन्होंने रावण की अमर सेना को परास्त किया.' शास्त्री जी ने रोचक अंदाज में बताया कि कैसे हनुमान जी ने अपनी पूंछ से रावण की सेना को बांधकर गुरुत्वाकर्षण सीमा से बाहर भेज दिया था. उन्होंने समझाया कि लघिमा सिद्धि से हनुमान जी ने अशोक वाटिका में अपना वजन हल्का किया और प्राप्ति सिद्धि से पक्षियों की भाषा समझी. प्रकाम्य सिद्धि के कारण वे हर युग में विद्यमान हैं. अंत में उन्होंने बताया कि वशित्व सिद्धि के जरिए हनुमान जी ने स्वयं भगवान राम को अपने वश में कर रखा है.