अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बता रहे हैं कि दुख से कैसे छुटकारा पाएं? वो कह रहे हैं कि संसार और लोगों पर आशा रखने से निराशा और दुख मिलता है. 'आशा एक राम जी से बाकी आशा छोड़ दे नाता एक राम जी का, दूजा नाता तोड़ दे,' यह कहते हुए ईश्वर और गुरु पर अटूट विश्वास रखने की सलाह दी. घर में शांति और समृद्धि के लिए रसोईघर की शुद्धि, भगवान को भोग लगाने और गुरु की छत्रछाया में रहने जैसे उपाय भी सुझाए गए.