Acchi Baat: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि धन-दौलत साथ नहीं जाएगा. वो कह रहे हैं कि भक्ति रस से 'काया' बदल जाएगी. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि रंग-रुप भी मिट्टी में मिल जाएगा. अभिमान का त्याग ईश्वर से मिलाएगा..देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ.