अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के स्वरूप पर चर्चा की, जहां उन्हें ग्यारहवें रूद्रावतार के बजाय ज्ञान रूद्रावतार बताया गया. भारत को मातृ प्रधान देश के रूप में वर्णित किया गया है, जहाँ गाय, गंगा, गीता और कन्या को माता का दर्जा दिया जाता है. कथा में दान के कई प्रकारों का उल्लेख किया गया, जिसमें दिखावे के लिए दान देने वाले और गुप्त दान के नाम पर अपना नाम उजागर करने की इच्छा रखने वाले लोग शामिल हैं. देखिए अच्छी बात.