Acchi Baat: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि काम, क्रोध मद, मोह को त्यागो. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, श्री राम के चरित्र को 'निहारो'. वो कह रहे हैं कि गुरू करवा सकते हैं ईश्वर का दीदार. खुद के अंदर ही मिलेंगे परमात्मा..देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ.