अमरनाथ गुफा की पहली यात्रा महर्षि भृगु ने की थी. भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़ा ये धाम शिव और शक्ति दोनों का प्रतीक है जहां तक पहुंचना आसान नहीं है लेकिन जो पहुंच जाता है उसके जीवन में फिर किसी भी तीर्थ की तमन्ना नहीं रह जाती. पुराणों के मुताबिक भगवान शिव माता पार्वती को अमरत्व की कहानी सुनाने के लिए इसी गुफा में लेकर आए थे. इस दिव्य गुफा में हर सावन में हिमलिंग का बनना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
It is said that Amarnath cave is a place where Lord Shiva decided to tell Parvati the secret of his immortality (Amar Katha).