3 जुलाई से शुरू हुई पवित्र यात्रा के तहत अब तक 2,00,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। इस यात्रा में कई चुनौतियां हैं, जिनमें तीर्थयात्रियों की तबियत खराब होना शामिल है। ऐसे मुश्किल हालात में सेना, एससी आर ऐफ़ और एनडी आर ऐफ़ के जवान मदद के लिए तैनात हैं। एसडीआर ऐफ़ जवान आशिक हुसैन ने एक तीर्थयात्री की जान बचाई।