अमरनाथ यात्रा अपने अंतिम चरण में है. यह पवित्र यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त को छड़ी मुबारक के पवित्र गुफा में पहुंचने के साथ संपन्न होगी. छड़ी मुबारक 4 अगस्त को श्रीनगर से रवाना हुई और पहलगाम, पंचतरणी होते हुए पवित्र गुफा तक पहुंचेगी. लाखों श्रद्धालुओं ने इस साल भी बाबा बर्फानी के दरबार में हाजिरी लगाई. छड़ी मुबारक भगवान शिव का प्रतिनिधित्व करने वाली आध्यात्मिक शक्ति है. 4 अगस्त को पहलगाम में नैतर नदी के तट पर पारंपरिक अंतिम पूजा की गई. यह पूजा केवल धार्मिक रस्म नहीं बल्कि भावनाओं का संगम है जहां आंसू भी होते हैं, मुस्कान भी और उस शिव भक्ति का अनुभव जिसे शब्दों में पिरोना मुश्किल होता है. यह पवित्र यात्रा 9 अगस्त को औपचारिक रूप से समाप्त होगी.