आज बसंत पंचमी का पावन दिन है. माना जाता है आज के दिन सच्चे मन से उपासना करने से मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है. धार्मिक और ज्योतिषीय विचारों के अनुसार बरसों बाद ग्रह-नक्षत्रों की खास चाल के कारण आज बेहद शुभ और मंगलकारी संयोग बने हैं.
Today is the holy day of Basant Panchami. It is believed that worshiping with true heart on this day brings blessings of Maa Saraswati.