गुजरात के सबसे बड़े शक्तिपीठ अम्बाजी में भादवी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 1 सितंबर से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु मां अम्बे के दर्शन के लिए अम्बाजी मंदिर पहुंच रहे हैं. आस्था और भक्ति के इस मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 5000 से अधिक पुलिसकर्मी और 650 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे शामिल हैं. स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है, जिसके लिए 1500 सफाई कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया, "स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के साथ ये पूरा जो बादरवी फ़िल्म का महा मिला है वो सेलिब्रेट किया जा रहा है. तब पूरे अम्बाजी परिसर में और आस पास के मुख्य मार्गों पर करीबन 1500 से ज्यादा सफाई कामदार है. वो अभी स्वच्छता की जवाबदारी संभाल रहे हैं, जिसकी वजह से पूरा ये जो मेला है वो हम एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण में सेलिब्रेट करते हैं" यह मेला देवी अम्बा जी के सम्मान में आयोजित होता है, जहां श्रद्धालु पवित्र ध्वज लेकर पैदल मंदिर पहुंचते हैं. मंदिर के गर्भ गृह में कोई प्रतिमा नहीं है, बल्कि एक क्षयंत्र स्थापित है जिसकी पूजा की जाती है.