देशभर में आज हनुमान जन्मोत्सव की धूम है.शहर शहर मंदिर मंदिर भक्त जश्न में डूबे हुए हैं.इस खास मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात पहुंचे.बोटाद जिले के सारंगपुर मंदिर में अमित शाह ने भगवान हनुमान की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया.पंचधातु से बनी 30 हजार किलो वजन की इस प्रतिमा को 7 किमी की दूरी से देखा जा सकता है.कष्टभंजन हनुमान को यहां हनुमान दादा के नाम से पुकारा जाता है.इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने पूजा-अर्चना भी की.
Union Home Minister Amit Shah unveils 54 feet tall statue of Lord Hanuman at Sarangpur temple in Botad district on Hanuman Jayanti. Watch the video to know more.