Ashutosh Rana Interview: देश भर में रामलीला का मंचन हो रहा है. दिल्ली के लाल किला मैदान में फेमस लव कुश रामलीला का मंचन हो रहा है, तो दूसरी तरफ राजस्थान में हो रही एक रामलीला में शब्दों के जरिए नहीं भाव के जरिए कलाकार अपनी बात कहते हैं. इस बीच बॉलीवुड और थियेटर के मशहूर एक्टर आशुतोष राणा का रावण का किरदार भी चर्चा में है. ये किरदार आशुतोष ने हमारे राम नाटक में निभाया है. गुरुवार को गुड़गांव में इस नाटक का मंचन हुआ. रावण के इस किरदार से जुड़े अनुभव के बारे में आशुतोष राणा से बात की हमारी संवादाता श्वेता झा ने.