मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए शनि के प्रभाव अनुसार उपाय बताए गए हैं, जिनमें तेल, तिल, वस्त्र, छाता, चटाई और अन्न दान शामिल हैं। मूलांक 7 (केतु), 8 (शनि) और 9 (मंगल) के जातकों हेतु भी दान के सुझाव दिए गए हैं, जैसे झंडा, पुस्तकें, चाय पत्ती, काले तिल, और रामायण। एक महत्वपूर्ण विचार साझा किया गया: "देखिये जीवन में जो चीज़ हम रिसीव करना चाहते हैं वही हमें देनी चाहिए। चाहे वो दान हो, चाहे वो आपकी वाणी हो, चाहे वो आपके शब्द हो।"