अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य 99% पूर्ण हो चुका है और प्रथम तल पर राम दरबार का निर्माण चल रहा है जिसमें सोने का दरवाजा लगाया गया है. राम दरबार में मूर्तियों की स्थापना 23 मई को होगी और मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, '5 जून को भगवान के विराजमान होने के साथ ही मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा'. 29 अप्रैल को मंदिर के शिखर पर ध्वजदंड भी स्थापित किया गया था.