बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 27 जुलाई को शुरू हुई। जम्मू से करीब 1000 यात्रियों का पहला जत्था पुंछ पहुँच चुका है। पुंछ पहुँचने पर सभी धर्मों के लोगों ने यात्रियों का शानदार स्वागत किया। रास्ते में जगह-जगह लंगर लगाए गए और ठहरने की व्यवस्था भी की गई। प्रशासन ने यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ-साथ स्वास्थ्य और परिवहन सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा है। यह यात्रा 7 अगस्त तक जारी रहेगा.