उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के बारे में सबको पता है. इनमें से एक धाम है बद्रीनाथ धाम. बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बिना चार धाम यात्रा पूरी नहीं मानी जाती. इससे भगवान बद्री विशाल की महिमा के बारे में जाना जा सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि बिहार में भी उत्तराखंड की तर्ज पर ही एक बद्रीनाथ मंदिर है? आखिर ये कहां है. और इस मंदिर की विशेषता क्या है. ये सब जानने के लिए देखिये ये रिपोर्ट.
Everyone knows about the Chardham Yatra of Uttarakhand. One of these Dham is Badrinath Dham. Char Dham Yatra is not considered complete without visiting Badrinath Dham. From this one can know about the glory of Lord Badri Vishal. But do you know that Bihar also has a Badrinath temple on the lines of Uttarakhand?