सोशल अड्डा में आज का मुद्दा गणेश चतुर्थी के मौके पर बनने वाली मूर्तियों से जुड़ा है. हर साल गणेश चतुर्थी पर बड़ी संख्या में गणेश जी की मूर्तियां बनाई जाती हैं, इनमें बड़ी तादाद POP यानी प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों की होती है, लेकिन इन मूर्तियों के विसर्जन से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में अब मुंबई में POP के इस्तेमाल को पूरी तरह रोकने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है.
Today's issue in Social Adda is related to idols made on the occasion of Ganesh Chaturthi. Every year a large number of idols of Ganesha are made on Ganesh Chaturthi, in which a large number of idols are made of POP i.e. Plaster of Paris