मध्य प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है. शिवराज सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब वरिष्ठ नागरिक मुफ्त में हवाई यात्रा भी कर सकेंगे. योजना के तहत 21 मई से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में हवाई जहाज के जरिए भी तीर्थ यात्रा पर ले जाया जाएगा. शिवराज सरकार ने जून 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाती है. अभी तक इस योजना के तहत लाभार्थियों को ट्रेन के जरिए तीर्थ स्थलों तक ले जाने की व्यवस्था थी, लेकिन अब इसमें हवाई यात्रा को भी जोड़ा गया है. शिवराज सरकार ने ये सुविधा चुनावी साल में 21 मई से 19 जुलाई तक शुरू की है, इसी साल के आखिर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. योजना में जोड़ी गई नई सुविधा के तहत 52 जिलों में से 25 जिलों के लाभार्थियों को हवाई यात्रा के लिए चुना जाएगा. IRCTC की मदद से लाभार्थियों को हवाई जहाज से प्रयागराज, शिरडी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर तीर्थ स्थानों पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी.
A major change has been made in the Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana being run for senior citizens in Madhya Pradesh. Under the Chief Minister's pilgrimage scheme of the Shivraj government, now senior citizens will be able to travel by air for free. Under the scheme, from May 21, senior citizens of the state will also be taken on pilgrimage by air free of cost. In June 2012, the Shivraj government started the Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana, under which senior citizens are offered free pilgrimage. Till now, under this scheme, there was a system to take the beneficiaries to the pilgrimage sites by train, but now air travel has also been added to it. The Shivraj government has started this facility from May 21 to July 19 in the election year, by the end of this year assembly elections are to be held in the state. Under the new facility added in the scheme, out of 52 districts, beneficiaries of 25 districts will be selected for air travel. With the help of IRCTC, the beneficiaries will be given free travel by air to Prayagraj, Shirdi, Mathura-Vrindavan and Gangasagar pilgrimage places.